Breaking

Your Ads Here

Sunday, December 1, 2024

अजमान बोल्ट और नॉर्दर्न वॉरियर्स के बीच हुआ जोरदार मुकाबला

 


नित्य संदेश ब्यूरो

दुबई। अबुधाबी टी-10 मुकाबले में आज कई मैच खेले गए, जिनमें से दिन का आखिरी मुकाबला अपना छठवाँ मैच खेल रही अजमान बोल्ट्स और नॉर्दर्न वॉरियर्स के बीच खेला गया। दिन के आखिरी मैच में नॉर्दर्न वॉरियर्स और अजमान बोल्ट्स अपनी पूरी ताकत के साथ शामिल हुए और एक बेहद जोरदार मैच ने इस टूर्नामेंट में एक अलग ही रोमांच पैदा किया।

इस मुकाबले से पहले नॉर्दर्न वॉरियर्स चार मैचों में दो जीत और इतनी ही हार के साथ अंक तालिका में पांचवें नंबर पर थी, आज के मैच के बाद इस टूर्नामेंट का परिदृश्य काफी बदल चुका है। इस बीच अपना छठवाँ मैच खेल रही बेहतरीन टीम संयोजन और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जोरदार प्रदर्शन के लिए जाने जाने वाले ऑलराउंडरों के साथ सजी अजमान बोल्ट्स ने अब तक अपने पिछले पांच मुकाबलों में दो जीत और तीन हार हासिल की थी और अभी अंक तालिका में वह सातवें नंबर पर काबिज़ थी। इसके साथ ही आज के मुक़ाबले के बाद यह तय हो गया कि कौन सी टीम कितना आगे जाएगी और किस टीम के लिए इस टूर्नामेंट में राह मुश्किल हो होने वाली है. आज के मुकाबले के लिए नॉर्दर्न वारियर्स ने अपने टीम में बल्लेबाजी के लिए ब्रैंडन किंग, जॉनाथन चार्ल्स, फिन एलेन के साथ गेंदबाजी में सारा दारोमदार ट्रेंट बोल्ट और जियाउर रहमान पर रहा, वहीं यदि अजमान बोल्ट्स की बात करें तो इस टीम ने अपने खेल से अभी तक मिले मौकों पर बख़ूबी प्रभावित किया है लेकिन कुछ मुकाबलों में नजदीकी अंतर से मैच गंवाई है।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here