Breaking

Your Ads Here

Tuesday, November 26, 2024

पंडित धीरेंद्र शास्त्री पर हमला! पदयात्रा के दौरान शख्स ने चेहरे पर फेंकी ऐसी चीज, मची अफरा-तफरी



सपना साहू

नित्य संदेश, मऊरानीपुर। हिंदुओं की जागरूक करने बागेश्वर धाम सिद्ध पीठ से रामराजा सरकार की नगरी ओरछा के लिए बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की पदयात्रा निकाल रहे हैं। आज उनकी यात्रा का छठवां दिन है। धीरेंद्र शास्त्री की यात्रा उत्तर प्रदेश के मऊरानीपुर पहुंच चुकी है। इसी बीच अब यात्रा के दौरान उन पर हमले की खबर है। यात्रा में फूलों से स्वागत करने के दौरान किसी ने उन पर मोबाइल फेंक दिया है। मोबाइल उनके चेहरे पर लगी है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

इससे पहले धीरेंद्र शास्त्री ने कहा ने आज यानी मंगलवार को ही बड़ा बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि जात पात कोई पूछे न कोई, जो हरि के पूछे वो हरि का होई। ये यात्रा 100 करोड़ हिंदुओं की यात्रा हो रही है। हिंदुओं तुम इसी तरह जागे तो कोई तुम्हें आंख उठाकर देख नही सकता है। कुछ हिंदुओं का तो हाल ऐसा है कि वो सो नहीं रहे हैं, लेकिन सोने का नाटक र रहे हैं। हिंदुओं को घर से निकलना मुश्किल है। अब हिंदू राष्ट्र बनाना है। उन्होंने आगे कहा कि तुम अगर सड़कों पर नहीं आओगे, घर से नहीं निकलोग तो पाकिस्तान, बंगलादेश की तरह निकले जाओगे। जहां उनकी संख्या ज्यादा है, वहां हमारी बेटियां सुरक्षित नहीं है, तेजाब फेंक देते हैं, सीटियां बजाते है। तो अब ये ठान लोग ‘तेल लगा दो डाबर का, नाम मिटा दो बाबर का”।

ऐसा रहेगा कार्यक्रम 

धीरेंद्र शास्त्री अपनी हिंदू एकता पदयात्रा को 29 नवंबर को समाप्त करेंगे। इन 9 दिनों में वह करीब 160 किमी की दूरी तय करेंगे और रास्ते में रुक-रुककर लोगों से बातचीत करते हुए उन्हें एक रहने के लिए समझाएंगे। उनके साथ उनके हजारों भक्त भी चलेंगे। वह रोजाना 20 किमी पैदल चलेंगे।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here