नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। अभिनेता, निर्देशक शिवा सीड जिन्होंने हाल ही में बॉलीवुड के लेजेंड सिंगर जावेद अली के गीत का निर्देशन किया है। जो कि मेरठ शहर के ही फिल्म प्रोडक्शन हाउस अत बंदे फिल्म प्रोडक्शन हाउस द्वारा रिलीज किया गया।जिसके पोस्टर पूरे मेरठ व एन सी आर में लगे थे, जिस गीत का नाम इश्क कि स्याही था। बतौर अभिनेता भी वह बहुत सारी हिंदी पंजाबी एल्बम में काम कर चुके हैं। जिस कारण वश उन्होंने अपने साथ साथ मेरठ शहर का नाम बॉलीवुड इंडस्ट्री में जोड़ा और मेरठ शहर का नाम भी ऊंचा किया। इसके साथ साथ वह अपना हाथ निर्देशन में भी आजमा रहे हैं। आने वाले समय में भी वह बॉलीवुड गायकों के गीत में भी बतौर मुख्य अभिनेता नजर आयेंगे। वह अपने निर्देशक साथी राहुल पासी के साथ उत्तर प्रदेश व उत्तर भारत के कलाकारों को लेकर एक फीचर फिल्म भी करेंगे, जो कि सिनेमा के लिए होगी। इच्छुक कलाकार साक्षात इस फिल्म की कास्टिंग स्टाफ से अत बंदे फिल्म प्रोडक्शन से संपर्क कर सकता है।
No comments:
Post a Comment