Breaking

Your Ads Here

Wednesday, October 2, 2024

डीएम पब्लिक स्कूल में मनाई गई महात्मा गांधी व लाल बहादुर की जयंती

 


रवि गौतम

नित्य संदेश, परीक्षितगढ़। नगर के डीएम पब्लिक स्कूल में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पूर्व संध्या पर मनाई गई, जिसमें स्कूल के बच्चों ने एक से बढ़कर एक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।

इस अवसर पर विद्यालय के डायरेक्टर रविंद्र चौधरी व बागेश्वरी चौधरी ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए उन्हें याद किया और बच्चों से उनके बताए हुए रास्ते पर चलने के लिए प्रेरित किया उन्होंने कहा, भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के मुख्य धारा में शामिल करने में उनका बहुत योगदान रहा, इसलिए उन्हें पूरा देश याद कर रहा है अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उन्हें अहिंसा के प्रेरक मानते हैं विद्यालय के प्रधानाचार्य विनोद सिंह ने कहा कि लाल बहादुर शास्त्री देश के दूसरे प्रधानमंत्री थे, उन्होंने अपने कार्यकाल में देश के विकास के लिए बहुत योजना चलाई, जिससे देश आगे बढ़ सके, ऐसे महापुरुषों से बच्चों को सीख लेनी चाहिए इस मौके पर मुनेंद्र त्यागी, समस्त स्टाफ, शिक्षिकाएं व छात्राएं मौजूद रही

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here