रवि
गौतम
नित्य
संदेश, परीक्षितगढ़। एंबुलेंस लगातार जनमानस की सेवा में लगी हुई है, इस मौके पर सीएमओ अशोक कटारिया ने एंबुलेंस स्टाफ
के कार्य की सराहना की। सभी को निर्देश दिए कि जिले का
रिस्पांस टाइम सही से रखें और मरीज की एंबुलेंस में देखभाल सही से करना है।
इस मौके पर एंबुलेंस जिला प्रभारी जितेंद्र सिसोदिया व प्रोग्राम मैनेजर आदित्य
राणा भी मौजूद रहें। जितेंद्र सिसोदिया ने बताया, मेरठ जिले में 75 एंबुलेंस है, जिसमें से 37 एंबुलेंस 102 की है और 38 एंबुलेंस 108 की है। 108 की सभी एंबुलेंस हाईवे पर 24 घंटे तैनात रहती हैं, दिन प्रतिदिन
सड़क हादसे में एंबुलेंस सेवा बहुत कम टाइम में मरीज के पास पहुंच रही है और
सुरक्षित नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराती है। यहां शुभम, अंकित शुक्ला,
कपिल, उमेश, विकास, बच्चन बाबू, शुभम आदि मौजूद रहें।
No comments:
Post a Comment