Breaking

Your Ads Here

Tuesday, October 1, 2024

धूमधाम से निकली शिव बारात का धर्म पुरी में गुरु सेवकों ने किया स्वागत

अशोक कुमार 
नित्य संदेश, मेरठ। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी शिव बारात बड़ी ही धूमधाम के साथ मेरठ कैंट स्थित भैंसाली मैदान से आरंभ हुई। नंदी बैल पर भगवान भोलेनाथ को विराजमान कर क्षेत्र भर में भ्रमण किया। 

यात्रा में अनेक प्रकार के प्रसाद के डोले व झांकियां भी दिखाई दी। शिव बारात का श्रद्धालुओं ने जगह-जगह यात्रा का स्वागत किया। बारात सदर दाल मंडी व तेली मोहल्ले से होती हुई सदर मौहल्ला धर्मपुरी में पहुंची, जहां गोरक्षनाथ सिद्ध पीठ पर गुरु परिवार एवं सेवको द्वारा भगवान भोलेनाथ की आरती कर फूलों की वर्षा से बाबा का स्वागत किया। और भक्तो ने हर हर महादेव के जयकारे भी लगाए। इससे पूर्व गोरक्षनाथ सिद्ध पीठ पर महाकाली का अखाड़ा पहुंचा, महाकाली विकराल रूप देख भक्तों ने महाकाली की वंदना करते हुए महाकाली के जयकारे लगाए। 

इस मौके पर गुरु सेवकों द्वारा बारात के साथ चल रहे लोगों को सुक्ष्म जल पान कराकर आशिर्वाद प्राप्त किया। बारात का स्वागत गौरव, अभिषेक, किशोर पहाड़ी, राहुल बैंस, यश सिंह चौहान, रविंद्र ध्यानी, अमित प्रजापति व हिमांशी पटेल व अन्य ने किया।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here