नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। गाँधी जयंती एंव लाल बहादुर
शास्त्री की जयंती के उपलक्ष्य में जिला प्रशासन द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी गढ़ रोड़
स्थित गांधी आश्रम में सर्वधर्म सभा आयोजित की गयी। जिसमें
अतिथि के रूप मे समाजसेवी सरबजीत कपूर, नासिर सैफी एवं दीपक शर्मा मौजूद
रहे।
कार्यक्रम में सर्वप्रथम वैष्णो जन ते तेने कहये, सूर ए रहमान, कर कृपा तेरे गुण गांवन, रघुपति राघव राजा राम आदि सुना गया और भाईचारे का संदेश दिया गया। गांधी आश्रम
समिति के सचिव पृथ्वी सिंह रावत ने सभी अतिथियों का सूत की माला पहनाकर स्वागत
किया। इस दौरान शिवानन्द रॉय, तेसूराम, अनिल कुमार, मुकेश शर्मा, सुकईराम, नीलम सिंह, अर्चना मित्तल, वीरेन्द्र सैनी, धुरुप यादव, मनोज सिंह, मनोज कुमार, शिवकुमार आदि उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment