नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। समाजवादी पार्टी के प्रोग्राम टीचर डे के अवसर पर गुरुवार को पार्टी कार्यालय जेल चुंगी पर मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के प्रदेश महा सचिव और जिले के प्रभारी हंस राज चौहान उपस्थित रहे। इस मौके पर जिलाध्यक्ष विपिन चौधरी, महानगर अध्यक्ष हाजी आदिल चौधरी, जिलाध्यक्ष मुनीर इंचौली, गुडडू चौधरी, डाक्टर कय्यूम अली, मेहताब मुशा, सलाऊदीन सैफी, चांद सैफी, मेहराज मलिक, काशिफ कुरैशी, बीनू अहमद, आमिर खान, शाकिब मलिक, नदीम ईदरीशी, दानिश ईदरीशी, डाक्टर कय्यूम अली आदि रहे।
No comments:
Post a Comment