शाहिद खान
नित्य संदेश, मेरठ। कोतवाली थाना क्षेत्र की शोहराब गेट पुलिस चौकी के पास नरेश वाल्मीकि परिवार अपने मकान की मरम्मत व निर्माण कर रहा था।
आरोप है कि नरेश वाल्मीकि के परिवार को विशेष समुदाय के कुछ लोगों ने पिस्तौल दिखाते हुए गाली गलौज, मारपीट की और धमकी दी। यह सूचना पूर्व प्रत्याशी शहर विधानसभा कमल दत्त शर्मा को मिली, जो तत्काल मौके पर पहुंचे और पीड़ित नरेश के परिवार से मिल, उनकी समस्या जानी। तत्काल पुलिस के आला अधिकारियों से बात की और एस. एच.ओ कोतवाली को मौके पर बुलाकर कानूनी कार्यवाही करने को कहा। इस दौरान विक्रम शर्मा, अरुण मचल, नरेश वेध, दीपक चंदेल l, नरेश चंदोला, टी.सी. मनोठिया, अनिल छाबड़ा, अंशुल गुप्ता आदि रहे।
No comments:
Post a Comment