नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। मुलायम सिंह यादव यूथ ब्रिगेड की ओर से बनिया वाला खेत रशीद नगर में पीडिए जागरूकता अभियान के तहत कैंप लगाया गया।
पूर्व पार्षद एव सपा नेता अफजाल सैफी ने बताया, कैंप में लोगों को जागरूक किया गया, जिसमे सरकारी नौकरियों में आरक्षण का बैकलॉग पूरा न करने, पिछड़े एवं दलितों का आरक्षण में आरक्षण का प्रावधान करने, सोशल मीडिया पर भाजपा द्वारा दुष्प्रचार किया जाने, देश और प्रदेश में महिला उत्पीड़न, युवतियो के साथ दुराचार की बढ़ती घटनाएं, राजनीतिक बदले की भावना से सरकारी नौकरियां समाप्त करना, प्राइवेट सेक्टर को सरकारी विभागों को सपना भारतीय संविधान में प्रदत मौलिक अधिकारों का हनन है। और 69 000 शिक्षकों की भर्ती को जानबूझकर रोकने के लिए सामान्य वर्ग के नहीं बल्कि भाजपा के कार्यकर्ताओं के माध्यम से सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल करना, शिक्षकों की नौकरी को रोकने का एक सरकार का कदम है, जिसकी समाजवादी पार्टी निंदा करती है। तथा मांग करते हैं कि पिछड़ों, दलितों का अल्पसंख्यकों का किसी भी कीमत पर उत्पीड़न सहन नहीं किया जाएगा। देश एवं प्रदेश में जाति जनगणना कराई जाए और पिछड़ों एवं दलित अल्पसंख्यक वर्ग के बैकलॉग को सरकारी नौकरी में पूरा किया जाए।
इस दौरान एक नुक्कड़ मीटिंग का आयोजन हुआ, जिसके अध्यक्षता यूथ ब्रिगेड के महानगर सचिव तौसीफ राणा ने की। तथा मुख्य वक्ता के रूप में महानगर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष आदिल चौधरी, नगर निगम के पूर्व पार्षद अफजाल सैफी, मुलायम सिंह यादव यूथ ब्रिगेड के महानगर अध्यक्ष गुड्डू चौधरी, समाजवादी पार्टी दक्षिण विधानसभा के अध्यक्ष चौधरी आस मोहम्मद, डॉक्टर कयूम कसार, नदीम इदरीसी, महाराज मलिक, बीनू अहमद, सरफराज, फाजिल खान, डॉ शकील सैफी आदि उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment