सीईओ जाकिर हुसैन ने अपने अधीनस्थ अधिकारियों को अतिक्रमण करने वालो पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए
अशोक कुमार
नित्य संदेश, मेरठ। कैंट क्षेत्र के आठों वार्डों की जनता की समस्याओं को लेकर मंगलवार को कैंट विधायक अमित अग्रवाल छावनी परिषद मनोनीत सदस्य डॉ सतीश शर्मा के साथ छावनी परिषद कार्यालय में लगभग दो घंटे सीईओ जाकिर हुसैन से कैंट में साफ-सफाई के साथ लालकुर्ती पैंठ एरिया, सदर बाजार व अन्य क्षेत्रों में जाम के कारण आम जनता को बड़ी समस्या से निजात कैसे मिले इस चर्चा की गई।
विधायक ने सीईओ से निरंतर अतिक्रमण पर अभियान चलाये जाने की बात कही, वहीं नाले सफाई के साथ साथ कुड़ा उठाया जाये। इस मौके पर डा सतीश शर्मा ने अवैध पशु डेयरी के चलते हो रही गंदगी को लेकर एवं पुनः डेयरी स्थापित करने वालों पर कार्रवाई की बात कही तथा आउटसोर्सिंग कर्मचारियों के वेतन भुगतान पर चर्चा की। बता दें कर्मचारियों को तीन माह से वेतन नहीं मिला है। इस चर्चा के दौरान राजस्व अधीक्षक राजेश, सफाई अधिक्षक बीके त्यागी को सीईओ ने इन मामलों में सख्ती से कार्रवाई के निर्देश दिये है।
No comments:
Post a Comment