Breaking

Your Ads Here

Monday, September 2, 2024

जल कोष यात्रा के तहत जल संरक्षण पर एमआईईटी स्कूल में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित


अमर चौधरी 
नित्य संदेश, मेरठ। मवाना रोड स्थित एमआईईटी पब्लिक स्कूल में उत्तर प्रदेश भूगर्भ जल विभाग द्वारा अटल भूजल योजना के अंतर्गत "जल कोष यात्रा-2024" कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पदमश्री एवं जलयोद्धा उमाशंकर पाण्डेय, विशिष्ट अतिथि सीडीओ नूपुर गोयल, नौरतन कमल, सहायक भूभौतिकीविद्, भूगर्भ जल विभाग, स्कूल निदेशक अजय बंसल रहे।
कार्यक्रम के दौरान, सीडीओ नूपुर गोयल ने अटल भूजल योजना की महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डाला, जिसका उद्देश्य जल संकटग्रस्त ग्राम पंचायतों में भूगर्भ जल स्तर में सुधार और जल प्रबंधन के उपायों को प्रभावी ढंग से लागू करना है। उन्होंने बच्चों को जल संरक्षण के प्रति जागरूक किया और अपने जन्मदिन पर पौधा लगाने के लिए प्रेरित किया। साथ ही, रेन वाटर हार्वेस्टिंग के महत्व पर जोर दिया।
मुख्य अतिथि उमाशंकर पाण्डेय ने छात्रों को जल संरक्षण की शपथ दिलाई और जल संसाधनों के संरक्षण के लिए आवश्यक उपायों पर चर्चा की। कार्यक्रम के अंत में, छात्रों ने जल कोष यात्रा निकालकर जल संरक्षण का संदेश दिया। इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक और छात्र उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here