Breaking

Your Ads Here

Wednesday, September 4, 2024

प्रकृति के साथ संतुलन बनाकर ही विकास का मॉडल तैयार हो: अदिति चन्द्रा

 


नित्य संदेश ब्यूरो

मेरठ। सामाजिक संस्था द ग्रोइंग पीपल तथा नगर निगम द्वारा आज सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज गंगानगर में गठित स्टूडेंट ईको काउंसिल की प्रथम पर्यावरण कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों को स्वच्छता, जल संरक्षण एवं पर्यावरण सुरक्षा के विषय पर जानकारी दी गई।



कार्यक्रम का आरंभ भारत माता और सरस्वती माता के चित्रों पर पुष्प चढ़कर और दीप जलाकर किया गया। कार्यक्रम में नगर निगम की ब्रांड एंबेसडर अदिति चन्द्रा मुख्य अतिथि रही कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाचार्य योगेश त्यागी ने की। इस अवसर पर बोलते हुए ग्रोइंग पीपल की अध्यक्ष अदिति चन्द्रा ने कहा कि विकास के साथ प्रकृति का संरक्षण भी जरूरी है, उन्होंने कहा कि दुनिया में ऐसे बहुत से विकसित देश हैं, जिन्होंने प्रकृति के साथ संतुलन बनाकर अपना विकास किया है। हमें उनके मॉडल को ही अपनाना चाहिए। सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य योगेश त्यागी ने बताया कि उनकी प्राथमिकता विद्यार्थियों को अच्छे संस्कारों के साथ स्वच्छता, जल संरक्षण एवं पर्यावरण सुरक्षा के प्रति जागरूक करना भी है। उनके विद्यालय में महीने में एक दिन सिंगल यूज़ प्लास्टिक उन्मूलन दिवस के रूप मनाया जाएगा। कार्यक्रम में राघवेंद्र पांडे, सौरभ, आशा, मंजू अवस्थी आदि अध्यापकों के साथ नगर निगम की स्वच्छ भारत मिशन की टीम के मुकेश पांडे, विपिन कुमार ग्रोइंग पीपल से सक्षम, कशिश तथा आशीष त्यागी आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here