रवि गौतम
नित्य संदेश, परिक्षितगढ। क्षेत्र के गाँव नीमका बसतोरा निवासी मुकेशपाल पुत्र रामचन्द्र के 11000 लाईन का तार टूटकर गिरने के कारण एक भैंस की मौत व 4 पशू बुरी तरह झुलस गए। भाजपा नेता अरूण नीमका, ग्राम प्रधान महिपाल यादव तथा समस्त गाव वासी ने ग्यारह हजार वाल्ट तारो की लाइन को गांव से बहार निकलने तथा उचित मुआवजे की मांग की है। मौके पर बिजली विभाग के एसडीओ पंकज सिंह व जई पवन कुमार पहुँचे। जाँच कर उचित मुवावजे का आस्वासन दिया।
No comments:
Post a Comment