Breaking

Your Ads Here

Monday, September 30, 2024

हावर्ड प्लैस्टेंड गर्ल्स इण्टर काँलेज में हुआ मद्यनिषेध पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन



नित्य संदेश ब्यूरो

मेरठ। हावर्ड प्लैस्टेंड गर्ल्स इण्टर काँलेज में मद्यनिषेध विभाग की ओर से कार्यक्रमों का आयोजन कराया गया, जिसके अन्तर्गत एक विभागीय प्रदर्शनी लगायी गयी। जिसका उद्घाटन मुख्य अतिथि राष्ट्रपति पदक से अलंकृत सरबजीत सिंह कपूर द्वारा किया गया। प्रदर्शनी में लगे चित्रों व श्लोगन के माध्यम से छात्राओं को नशे कि बुरायों से अवगत कराया गया।

प्रदर्शनी स्थल पर संगोष्ठी का आयोजन कराया गया। जिसकी अध्यक्षता डा. उपासना वर्मा (प्रधानाचार्या) द्वारा की गयी। संगोष्ठी में मुख्य अतिथि सरबजीत सिंह कपूर द्वारा छात्राओं को बताया गया कि नशा अपराधों एवं दुर्घटनाओं का कारण है। शराब पारिवारिक एवं सामाजिक विद्यटन के लि उत्तरदायी कारक है। शराब पीने की लत ने बहुत से मजदूरों के घरों को बरबाद कर दिया है, घर-परिवार टूटता है और मानवता नष्ट होती है। संगोष्ठी में अध्यक्ष व विभागीय अधिकारियों द्वारा अपने विचारों से छात्राओं को अवगत कराया गया।

इस अवसर पर विद्यालय प्रांगण में 02 पोस्टर प्रतियोगिताओं का आयोजन कराया गया। सीनियर वर्ग में मधु कुमार प्रथम, पूजा द्वितीय, खुशी को तृतीय स्थान मिला। उन्नति को सांत्वना तथा जूनियर वर्ग में निविका प्रथम, अकांशा द्वितीय एवं भावना को तृतीय स्थान मिला। अतूफा को सांत्वना स्थान प्राप्त हुआ। सभी विजयी छात्राओं को मुख्य अतिथि सरबजीत सिंह कपूर द्वारा पुरस्कार एवं प्रमाण-पत्र प्रदान कि

कार्यक्रम के अन्त में जादू तथा कठपुतली शो के माध्यम से छात्राओं को नशे की बुरायाँ बताते हुए नशा न करने का संकल्प दिलाकर नशा न करने की अपील की।     

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here