Breaking

Your Ads Here

Monday, September 2, 2024

68 मंडलीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता में सेंट जोसेफ इंटर कॉलेज के खिलाड़ियों का रहा शानदार प्रदर्शन


नित्य संदेश ब्यूरो 
अनूपशहर (बुलंदशहर)। यहां आयोजित 68 मंडलीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता बालक वर्ग U 14,17,19,जिसमें 6 जनपद ने प्रतिभाग किया।

1 नोएडा गौतम बुद्ध नगर
2 मेरठ 
3 अनूपशहर (बुलंदशहर)
4 हापुड़ 
5 बागपत 
6 गाजियाबाद
मेरठ जनपद का प्रतिनिधि करते हुए सेंट जोसेफ इंटर कॉलेज के खिलाडियों ने शानदार प्रदर्शन किया। U-14,17 बालक वर्ग में द्वितीय स्थान प्राप्त कर सिल्वर मेडल व ट्रॉफी जीती। स्कूल प्रबंधक फादर जॉन चिमन, प्रधानाचार्य जितेंद्र कुमार, उप प्रधानाचार्य जॉन इरविन ने जीत की बधाई दी।

खेल शिक्षक मौहम्मद शाहरूख ने बताया, टीम ने क्षेत्रीय और जनपदीय प्रतियोगिया में भी शानदार खेल का पर्दशन किया था और आगामी यूपी स्टेट प्रतियोगित में भी और शुभकामना दी। इस दौरान सिस्टर सुनीता, ललित, लक्ष्मी, रानी, अमित कुमार आदि मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here