Breaking

Your Ads Here

Sunday, September 1, 2024

अराध्या प्रकाशन की ओर से 51 शिक्षकों को उत्कृष्ट 'शिक्षक सम्मान 2024' से किया गया सम्मानित

शाहिद खान 
नित्य संदेश, मेरठ। आज चौधरी चरणसिंह विश्वविद्यालय के प्रेमचंद सेमिनार हॉल में कवि सुदेश 'दिव्य' के जन्मदिवस के अवसर पर साहित्य एवं साहित्यकारों को समर्पित अराध्या प्रकाशन द्वारा 51 शिक्षकों को उत्कृष्ट 'शिक्षक सम्मान 2024' से उर्दू विभाग में सम्मानित किया गया। 

इस अवसर पर दो किताबों का भी विमोचन किया गया, जिसमें एक पुस्तक उषा रानी की शिल्प की किताब और दूसरी पुस्तक नीलम कुमार की “नील की उडान” का विमोचन हुआ। कार्यक्रम की शुरूआत अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलन से हुई। कार्यक्रम में कवि सुदेश दिव्य ने सस्वती वंदना प्रस्तुत कर कार्यक्रम की विधिवत शुरूआत की। जिन्हें उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान 2024 से सम्मानित किया गया, वे 51 शिक्षक हैं - गीता वर्मा, प्रीति शर्मा, सपना कुशवाहा, प्रदीप कुमार बाथम, हरिओम, डॉ. वेद प्रकाश, अमित गोयल, बलराम दत्त गुप्त, सीमा रानी, मीरा रविकुल, मौहम्मद इमरान, सविता देवी, साक्षी खोखर, शालू कुमार, रीना रानी, वसुधा भारद्वाज, राजबहादुर यादव, डा. ऋतु रानी, रानी शशि दिवाकर, नूरसबा खातून, भारत भूषण, नीलम राय, रूबीना रहमान, माला सिंह, मीनाक्षी सिंह, महेश कुमार, अंजना, शालिनी जैन, नीलम कुमार, कविता रानी, सीमा रानी, रचना वानिया, सुरेश कुमार वर्मा, रेखा रानी, अनिता, पूनम गर्ग, देववती देवी, वीरेंद्र कुमार, जयवीर सिंह, अंजलि रानी, ऊषा रानी, इसरार हुसैन, विनय कुमार गिरधरवाल, जितेन्द्र कुमार, रेशमा, जियाउल हक, सनोवर, शमा परवीन, अनामिका रानी, रिचा सिंह, नीलम कुमार, सूरजमल, नवीन दीक्षित आदि, । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ. असलम जमशेदपुरी, अतिथि डॉ. ईश्वर चंद गंभीर, उग्रसेन, रश्मि अहलावत, पंकज अग्रवाल, राहुल धामा, गिरीशचन्द्र, मो.असलम शेख, इम्तियाज गोरखपुरी, शाइस्ता, अरशद सैफी रहे। 

कार्यक्रम को सफल बनाने में ओज कवि संजीव त्यागी, कवयित्री रिचा सिंह, नगीन जैन, अक्षत, आर्यन का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम के आयोजक अराध्या प्रकाशन तथा संयोजक अंजलि प्रताप रहीं, संचालन रचना वानिया ने किया। कार्यक्रम के अंत में कवि सुदेश दिव्य ने सभी शिक्षकों एवं अतिथियों का आभार प्रकट किया। 

कार्यक्रम में उर्दू विभाग से डॉ. अलका वशिष्ठ, डॉ. इरशाद स्यानवी,सईद अहमद सहारनपुरी, मुहम्मद शमशाद आदि का सहयोग रहा।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here