Breaking

Your Ads Here

Saturday, August 31, 2024

मेरठ-लखनऊ वंदे भारत ट्रेन का उद्घाटन: PM मोदी ने वर्चुअल हरी झंडी दिखाकर किया रवाना, सांसद अरुण गोविल रहे माैजूद

अशोक कुमार 
नित्य संदेश, मेरठ। मेरठ-लखनऊ के बीच चलने वाली वंदेभारत ट्रेन का शनिवार को उद्घाटन हो गया। मेरठ सिटी स्टेशन पर मुख्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। 

प्लेटफार्म नंबर एक से दोपहर 12:55 बजे ट्रेन रवाना हुई। पीएम नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल हरी झंडी दिखा कर ट्रेन को रवाना किया। उद्घाटन के दिन आज 200 स्कूली बच्चे और पास वाले लोगों ने निशुल्क यात्रा की। वहीं रविवार से ट्रेन नियमित चलेगी। मेरठ से ट्रेन सुबह 6:35 बजे लखनऊ के लिए चलेगी। मंगलवार को संचालन नहीं होगा। ट्रेन को रवाना करने के लिए मेरठ सिटी स्टेशन पर आयोजित समारोह में सांसद अरुण गोविल, पूर्व सांसद राजेंद्र अग्रवल, राज्य सभा सांसद लक्ष्मीकांत वाजपेई, ऊर्जा राज्य मंत्री डॉ सोमेंद्र तोमर, मेयर हरिकांत अहलूवालिया, कैंट विधायक अमित अग्रवाल, भाजपा महानगर अध्यक्ष सुरेश जैन ऋतुराज, भाजपा जिला अध्यक्ष शिवकुमार त्यागी, शिव कुमार राणा, उत्तर रेलवे के जीएम, डीआरएम व एडीआरएम आदि मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here