Breaking

Your Ads Here

Wednesday, August 28, 2024

निरीक्षण करने गांधी बाग पहुंचे सीईओ, सफाई व्यवस्था पर कर्मचारियों से मांगी रिपोर्ट


अशोक कुमार 
नित्य संदेश, मेरठ। छावनी परिषद के मुख्य अधिशासी अधिकारी जाकिर हुसैन गांधी बाग निरीक्षण को पहुंचे, इस दौरान उनके साथ एई पीयूष गौतम, सैनेट्री अधिक्षक बीके त्यागी मौजूद रहे। 
निरीक्षण के दौरान जाकिर हुसैन ने साफ सफाई व्यवस्था को लेकर बच्चा पार्क कैंटीन वाकिंग स्थल आदि स्थलों का जायजा लिया तथा इस अवसर पर उन्होंने गांधी बाग में साफ-सफाई पर चिंता जाहिर करते हुए कड़े शब्दों में अपने सहयोगी अधिकारी बीके त्यागी को निर्देश दिए कि गांधी बाग में साफ-सफाई का कार्य में कितने कर्मचारी लगे हैं तथा किन किन स्थानों पर कितने कर्मचारी काम कर रहे हैं। उन सभी की रिपोर्ट तैयार करें। बता दे कि गांधी बाग की साफ सफाई में लगभग पचास कर्मचारियों को नियुक्त किया गया है। वहीं पार्क में घूमने आने वाले नागरिकों व परिवार जनों की गेट एंट्री महंगा टिकट व बोटिंग व अन्य पर महंगा शुल्क लगाये जाने के बाद साफ-सफाई व सौंदर्यता की कमी पर शिकायत अक्सर रहती है।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here