मेरठ। आईएमए मेरठ शाखा द्वारा एक प्रेसवार्ता का आयोजिन किया गया। आईएमए मेरठ के अध्यक्ष डा संदीप जैन ने बताया कि रविवार को आईएमए मेरठ शाखा द्वारा राष्ट्रीय स्तर की एक वैज्ञानिक गोष्टी का आयोजन आईएमए भवन मे किया जायेगा।
इस वैज्ञानिक गोष्टी मे उत्तर भारत के सात राज्यो के विशेज्ञय चिकित्सक व आईएमए के राष्ट्रीय तथा प्रदेश स्तर के शीर्ष पदाधिकारी भाग लेंगे एवं देश के विभिन्न प्रदेशो से आये चिकित्सक अपना व्याख्यान देगे। इस गोष्टी में आईएमए के राष्ट्रीय पदाधिकारी जिसमे डा आर वी असोकन, डा शरद अग्रवाल, डा अनिल जे नायक, डा नौमिता शिव गुप्ता, डा श्रीरंग आबकारी, डा राजीव गोयल, डा छितिज बाली, एवं प्रदेश पदाधिकारी डा एम, एम पालीवाल, डा वीबी जिन्दल, डा राजीव गोयल, डा शिशिर जैन, आदि उपस्थित रहेंगे।
इस गौष्टी मे मेदांता अस्पताल गुरुग्राम, एसकोर्ट हार्ट अस्पताल, यशोदा अस्पताल दिल्ली आदि के गणमाननीय चिकित्सक अपने व्याख्यान देगे। इस प्रैस वार्ता में डा सदीप जैन, डा तरूण गोयल, डा शिशिर जैन, डा मोनिका तोमर, डा शान्ति स्वारूप आदि मुख्यरूप उपस्थित रहे एवं इस आयोजन के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान कीं।
No comments:
Post a Comment