अखिल गौतम
नित्य संदेश, मेरठ। एससी/एसटी उप वर्गीकरण के फैसले के खिलाफ जिला अधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दिया।जिला अध्यक्ष लोहिया वाहिनी शशीकांत गौतम ने कहा, सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ केंद्र सरकार को अध्यादेश लेकर आना चाहिए और आरक्षण की व्यवस्था को संविधान की 9वीं सूची में शामिल करना चाहिए। इस मौके जिला अध्यक्ष विपिन चौधरी, महानगर अध्यक्ष आदिल चौधरी, निरंजन सिंह, योगेंद्र सिंह, हिमाशु सिद्धार्थ, मुकेश जाटव, फिरोज चौहान, सम्राट मालिक, बाबर चौहान, एतेहशाम इलाही, हरिभूषण खटीक, ई0 संदीप यादव, विजय पाल कश्यप, शमशुद्दीन कुरैशी, अतुल गौतम, साजिद चौहान, मृदुला यादव व अन्य रहें।
No comments:
Post a Comment