Breaking

Your Ads Here

Tuesday, August 27, 2024

गीत गाकर गायक मुकेश को श्रद्धांजलि दी, गायकों ने कार्यक्रम में बांध दिया समा

नित्य संदेश, ब्यूरो 
मेरठ। सुप्रीम म्यूजिकल ग्रुप द्वारा मंगलवार को महान बॉलीवुड गायक स्व मुकेश को श्रद्धांजलि देने हेतु एक गीत संगीत संध्या का कार्यक्रम रफ़ी हॉल एरा गार्डन में आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर वरिष्ठ समाजसेवी चौधरी सरताज गाज़ी, विशिष्ट अतिथि मंडल अध्यक्ष माधव नागर, हरिओम अग्रवाल, मंडल उद्घाटन पार्षद दीपक वर्मा, पार्षद राजकुमार मांगलिक ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम का संचालन मशहूर शायर वाजिद मेरठी ने किया। कार्यक्रम आयोजक मोहम्मद शाहिद एम डी सुप्रीम फार्मा व संयोजक डॉक्टर मोहम्मद आबिद महानगर उपाध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा ने आए हुए अतिथियों का स्वागत व सम्मान किया। कार्यक्रम में मेरठ के साथ साथ दिल्ली व हापुड़ से आए हुए कलाकारों ने एक से बढ़कर एक मुकेश के गीत गाकर मुकेश को श्रद्धांजलि कार्यक्रम में समा बांध दिया। मुख्य तौर पर कार्यक्रम आयोजक मोहम्मद शाहिद ने कार्यक्रम का शुभारंभ जाने चले जाते हैं कहाँ गाकर किया। मुख्य अतिथि को शॉल, सम्मान प्रतीक चिन्ह देकर पहनाकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर अविनाश जीएम ट्यूरो फ्रोज़न फूड, साजिद खान एम डी रज़ी इंपैक्स हापुड़, वार्ड अध्यक्ष माधव नगर तबस्सुम शादाब, परवेज अली, सुबूही शाहिद, समाज सेविका नाज़िया वाजिद, नसीम अहमद खान, नदीमुद्दीन, मसरूर हसन, सईद अहमद, सिंगर तबस्सुम अंसारी आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम में उपस्थित सम्मानित महिलाओ व अतिथियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम के लिए आयोजक मौ० शाहिद, संयोजक डॉक्टर आबिद शानदार संचालन के लिए वाजिद मेरठी को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।

             

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here