Breaking

Your Ads Here

Friday, August 30, 2024

केंद्र व प्रदेश सरकार की व्यापारी हितों के लिए चलाई जा रही योजनाओं के बारे में बताया

नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ। मेरठ डिस्ट्रीब्यूटर एसोसिएशन की एक विशिष्ट आम सभा गढ रोड स्थित होटल राजहंस रिजेंसी के सभागार में आयोजित की गई। 
इस विशिष्ट सभा के मुख्य अतिथि जिला उद्योग केंद्र केजीएम दीपेंद्र कुमार और विशिष्ट अतिथि लीड बैंक मैनेजर  एसके मजूमदार ने उपस्थित सदस्यों को केंद्र सरकार व प्रदेश सरकार द्वारा व्यापारी हितों के लिए चलाई जा रही योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया। दीपेंद्र कुमार ने बताया कि ओडीओपी के अंतर्गत स्पोर्ट्स गुड्स की ट्रेडिंग को भी विभाग द्वारा उद्योग के समकक्ष ही सुविधाओं का लाभ मिल सकता है। उन्होंने उद्यम पंजीयन के बाद बेचे गए माल या सर्विसेज के भुगतान ना मिलने पर विभाग में पोर्टल पर केस दर्ज किए जाने के बाद व्यापारी की बकाया राशि की रिकवरी मे की जाने वाली प्रक्रिया को विस्तार से बताया। 
लीड बैंक मैनेजर श्री मजूमदार ने उपस्थित सदस्यों को बैंकों की अनेकों सुविधाओं और ऋण के बारे में बताया। उन्होंने केंद्र व प्रदेश सरकार की सोलर एनर्जी पर दी जाने वाली सबसिडी के साथ ही बैंक से ऋण के बारे में भी जानकारी दी। एसोसिएशन मे शामिल हुए नये सदस्यों का स्वागत सभा के मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि द्वारा किया गया। इससे पहले एसोसिएशन के अध्यक्ष विनेश जैन, महामंत्री मनुल जैन, कोषाध्यक्ष संजीव जैन ने आमंत्रित अतिथियों का माला पहनाकर शॉल ओढाकर व स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया। प्रदीप सिंहल, विपिन जुल्का, अभि सिंहल, संजय गर्ग, संयम सिंहल आदि उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here