रवि गौतम
नित्य संदेश, परीक्षितगढ़। कोलकाता में बलात्कार के बाद हत्या के मामले में डॉक्टरों ने देश में काली पट्टी बांधकर विरोध करते एक घंटा स्वास्थ्य कार्य बंद रखा, जिससे मरीजों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉक्टर रविशंकर शर्मा ने बताया कि कोलकाता में डॉक्टर के साथ बलात्कार के बाद हत्या के मामले में चिकित्सकों ने आज काली पट्टी बांधकर विरोध करते हुए संगठन का समर्थन किया। शनिवार को करीब एक घंटा स्वास्थ्य सेवा नहीं चली। चिकित्सक ने मरीजों का इलाज नहीं किया, जिससे भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। बाद में उपचार शुरू किया। इस दौरान डॉक्टर सरित, डॉ किरण, डॉक्टर प्रियंका, फार्मासिस्ट आशीष चौधरी, डॉक्टर इकरार अहमद, नरेंद्र, शिवम, विजय सिंघल, विनय आदि का सहयोग रहा।
No comments:
Post a Comment