मेरठ। सराफा बुलियन ट्रेडर्स एसोसिएशन की मांग का समर्थन करते हुए मेरठ व्यापार मंडल का प्रतिनिधिमंडल भी सराफा बुलियन ट्रेडर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रदीप एवं महामंत्री विजय आनंद के साथ एसएसपी मेरठ से मिला। व्यापारी नेता शैंकी वर्मा ने भिवाड़ी में सराफा व्यापारी के साथ हुई घटना का हवाला देते हुए कहा कि सर्राफा व्यापारियों को तत्काल शस्त्र लाइसेंस दिए जाने चाहिए और समस्त सराफा व्यापारी की सुरक्षा ध्यान में रखते हुए सर्राफा बाजार में पुलिस गश्त और पिकेट बढ़ाई जानी चाहिए।
मौजूद रहे जीतू नागपाल, शैंकी वर्मा, जीशान अहमद, दीपक कसाना, एडवोकेट उमाशंकर, अर्चित, रोहित, नासिर, खुद्दुस प्रधान आदि।
No comments:
Post a Comment