नित्य संदेश ब्यूरो
गाजियाबाद। गाजियाबाद में हाल फ़िलहाल में उप चुनाव का माहौल शुरू हो चुका है, इस बीच सह सोशल मीडिया प्रभारी" पश्चिमी उत्तर प्रदेश" भाजपा विजय कुमार भरद्वाज (राजनैतिक- सामाजिक कार्यकर्ता, फिल्म निर्माता निर्देशक) ने गाजियाबाद सदर उप चुनाव के लिए टिकट की दावेदारी को पेश किया है।
विजय भारद्वाज जो कि पूर्व (बिहार सेल) उपाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी, मुंबई, महाराष्ट्र, पूर्व सदस्य सेंसर बोर्ड भारत सरकार के सूचना प्रसारण मंत्रालय, पूर्व संयोजक स्वच्छ भारत अभियान अनुसूचित जनजाति मोर्चा उत्तर प्रदेश (भाजपा), पूर्व मुख्य संपादक आदि और अन्य काफी सामाजिक स्तर पर एवं कला और संस्कृति में काफी महत्वपुर्ण कार्य कर चुके है.
शनिवार को श्री विजय छतरपुर दिल्ली में इंडियन नर्सरीमैन एसोसिएशन में आये हुए थे, जी हाँ इस इंडियन नर्सरीमैन एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष वाई पी सिंह ने अपना पूरा समर्थन और उनका पुरे सम्मान के साथ विजय भारद्वाज स्वागत किया। सभी मीडिया कर्मी को बताया कि विजय जी को पूर्ण समर्थन मिलना चाइये, जी हाँ राष्ट्रीय अध्यक्ष बताते है विजय जी राष्ट्रीय और प्रदेश स्तर पर सक्रिय रहते हैं पूरे देश भर में नर्सरी कर्मियों के साथ प्यार और अच्छा व्यवहार बना हुआ है। विजय जी जमीन से जुड़कर मिट्टी के लिए काम करते और साथ में पिछड़े वर्ग, अल्पसंख्यक या अन्य वर्गों के लिए उन्होंने अपना जीवन समर्पित किया हुआ है. उन्होंने आगे बताया की कई करोड़ो लोगो का घर नर्सरी कारोबार की वजह से चल रहा है. नर्सरी बंधु किसी में भी भेदभाव नहीं रखते और सबको सामान स्तर पर ही देखते है.
इंडियन नर्सरीमैंन एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री वाइ पी सिंह जी बताते हैं कि विजय भारद्वाज महिलाओ के लिए हमेशा काम करने हेतु अग्रसर रहते है,जेसे की महिलाओ के लिए कई गाजियाबाद के पुलिस थानों में शौचालय बनावाए है ,आपको बता दे वो लोग कल्याण के लिए भी हमेशा तैयार रहते है, उन्होंने काफी सारे मंदिरो मैं हनुमान जी का प्रतिमा स्थापित कराए हैं आपको बता दे की विजय जी को पूर्ण समर्थन किसान भाइयो से मिल रहा है क्यूंकि वो खुद एक नर्सरी चलाते है, जी हाँ उनका कई अन्य नर्सरी के अध्यक्षो के साथ काफी अच्छे संबंध भी है। आपको बता दे उनके काफी अच्छे सम्बंद है देश के कई शहरों के किसान वर्ग से,उनकी वजह से कई गरीब किसान का घर भी चल रहा है. सूत्रों से पता चलता है की सिर्फ गाजियाबाद ही नहीं बल्कि कई अन्य राज्यों में भी विजय जी का नर्सरी अस्सोसिएशन्स से काफी पुराना रिश्ता है. वो हमेशा किसान वर्ग के कल्याण में लगे रहते है. जी हाँ उन्होंने अपने पुरे कार्यकाल में लगभग कई सो कैंपेन भी चलवाए है.
No comments:
Post a Comment