नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। पर्यावरण एवं स्वच्छता क्लब द्वारा रक्षाबंधन पर्व पर जेल चुंगी रामलीला ग्राउंड स्थित श्री शिव दुर्गा मंदिर पर बेलपत्र के पौधे वितरित किये गये।
क्लब निदेशक आयुष गोयल व पीयूष गोयल ने कहा, सावन के महीने में भगवान शिव को बेलपत्र के पत्ते चढ़ाने से सभी मनोकामना पूर्ण होती हैं। बेलपत्र का सेवन पेट के रोगियों के लिए फायदेमंद है। पुजारी पंडित अनिल शास्त्री ने बताया, भगवान शिव को बेलपत्र चढ़ाने से सभी दुख दूर होते हैं। घर में पेड़ लगाने से महादेव की विशेष कृपा प्राप्त होती है। कार्यक्रम का संचालन वरुण गोयल ने किया। इस अवसर पर आयुष गोयल, पीयूष गोयल, पंडित अनिल शास्त्री आदि उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment