डॉक्टर इफ्फत जकिया
नित्य संदेश, मेरठ। 20 सफर-उल-मुज़फ्फर को इमाम हुसैन और उनके साथियों के चेहलुम पर मातमदारों ने मातमी जुलूस निकाला। सरोही जाफरी ने पत्रकारों को बताया कि ज़ोहर की नमाज के बाद इमामबारगाह छोटी करबला में शोहदा ए करबला के चेहलुम की मजलिस हुई, जिसमें दानिश आबिदी ने सौज़ख्वानी की।
उस्ताद अनवर ज़हीर ने सलाम ए अक़ीदत पेश किया और ईरान से आए मौलाना हाफिज़ हसन रज़ा ने मजलिस को संबोधित किया। मजलिस के बाद इमाम बारगाह छोटी कर्बला लाला बाज़ार से जुलूस ए ताज़िया निकाला गया। अब्बास मुर्तज़ा ने पत्रकारों को बताया कि मौलाना हाफिज हसन रजा ने मजलिस को संबोधित किया, जिसके बाद जुलूस ए अरबाईन अपनी पारंपरिक शान के साथ घंटाघर स्थित अज़ाखाना शाह ए कर्बला से होता हुआ शाम को रेलवे रोड स्थित कर्बला वक़्फ मनसबिया और कब्रिस्तान हाजी साहब में पहुंच कर समाप्त हुआ।
जिसमें अंजुमन इमामिया की और से वाजिद अली गप्पू, साजिद अली चांद, साहिल अली और मीसम आदि नें, अंजुमन दस्ता ए हुसैनी की ओर से हुमायूं अब्बास और गज़ाल आदि नें अंजुमन तंजीम ए अब्बास की ओर से सफदर हिन्दुस्तानी , अतीक़ अल हसनैन आदि ने नौहा ख्वानी की। गमगीन माहौल और सोगवार फिज़ा में ताज़ियो को सुपुर्द ए खाक किया गया, जुलूस में भारी संख्या में अक़ीदत मंदो नें शिरकत की। हज़रत मौहम्मद (स.अ. ) को उनके नाती और उनके साथियो का का पुरसा पेश किया ।
No comments:
Post a Comment