Breaking

Your Ads Here

Friday, August 16, 2024

झंडा रोहण कर पौधा रोपण व नशे की बुराई से दूर रहने का लिया संकल्प


नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ। मंगल पांडे नगर स्थित जंभेश्वर आध्यात्मिक भवन की वाटिका में बिश्नोई सभा के सदस्यों ने गुरूवार को झंडा रोहण, पौधा रोपण व नशे की बुराई से दूर रहने के संकल्प सहित 15 अगस्त मनाया।
बिश्नोई सभा के अध्यक्ष हरिओम बिश्नोई ने बताया कि स्वतन्त्रता दिवस पर अनिल विश्नोई व इंदु बाला बिश्नोई ने ध्वजारोहण किया तथा रुद्राक्ष, बेल व अशोक आदि के 7 पौधे रोपे। आरती उपरान्त सभी ने व्यसनो से दूर रहने व दूसरों को भी प्रेरित करने का संकल्प किया। पूर्व प्रधानाचार्या अनुपमा, कविता व आभा बिश्नोई के संयोजन में जन्माष्टमी पर भजन संध्या व बालकृष्ण फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता कराने का निर्णय लिया गया। 
संदीप बिश्नोई ने वर्तमान में व्याप्त जटिल चुनौतियों के प्रति जागरूक रहने व अपने कर्तव्यों व दायित्वों के प्रति सजग, सावधान, सक्रिय और सचेष्ट रहने का आग्रह किया। सभा के भवन में एसी लगवाने का प्रस्ताव सर्व सम्मति से पारित हुआ।
कार्यक्रम का संचालन हरि विश्नोई ने किया। इस अवसर पर आभा,अनुपमा,भावना, जीतपाल,संदीप,जबर सिंह,कुंवर पाल,अनुराग, संजय,निरंजन,गौरव, रागनी,कविता,अर्चना, दिनेश,अनिल,दीपक, राकेश,अमित,पंकज, स्मिता,इशिका तथा वंदित आदि सदस्य बड़ी संख्या में मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here