नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। विकास
भवन सभागार में मुख्य विकास अधिकारी नूपुर गोयल की अध्यक्षता में किसान दिवस का
आयोजन किया गया। किसान दिवस में जिला कृषि अधिकारी द्वारा माह जून की 17 तथा जुलाई माह की प्राप्त 56 शिकायत की निस्तारण आख्या प्रस्तुत की गई। कृषक
सिंचाई विभाग के निस्तारण तथा गन्ने का भुगतान न किए जाने से संतुष्ट नहीं हुए।
मुख्य विकास अधिकारी द्वारा गुणवत्तापूर्ण आख्या प्राप्त न होने पर पुनः
शिकायत उसी विभाग को वापस करने हेतु निर्देश दिए गए। उपस्थित कृषकों द्वारा
आयोजित किसान दिवस में लगभग 52 शिकायतें प्रस्तुत की गई। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा सभी अधिकारियों को
प्राप्त शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कर आख्या ससमय जिला कृषि अधिकारी को
उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया गया। इस अवसर पर जिला कृषि अधिकारी राजीव कुमार सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण व
किसान उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment