Breaking

Your Ads Here

Wednesday, August 28, 2024

राशन कार्ड धारक अपने विक्रेता के यहां कराए ई-केवाईसी पूर्ण: जिला पूर्ति अधिकारी



नित्य संदेश ब्यूरो

मेरठ। जिला पूर्ति अधिकारी विनय कुमार सिंह ने जनपद मेरठ के समस्त राशन कार्ड धारकों को सूचित कर अवगत कराया कि जनपद में 9229 अंत्योदय राशनकार्ड व 537319 पात्र गृहस्थी के राशनकार्ड पर कुल 2428174 लाभार्थी प्रचलित हैं।

पूर्व में भी लगातार समस्त राशनकार्ड लाभार्थियों को अखबार/मीडिया/सोशल मीडिया एवं उचित दर विक्रेताओं के द्वारा प्रचार प्रसार कर राशनकार्ड में दर्ज समस्त सदस्यों की ई-केवाईसी करा जाने का आग्रह किया गया है। तदोपरांत भी जनपद में लगभग 1053596 लाभार्थियों द्वारा ही अपने राशनकार्ड में ई-केवाईसी करायी गयी है, अभी भी जनपद में लगभग 1374578 लाभार्थियों द्वारा अपने राशनकार्ड में ई-केवाईसी कराया जाना शेष है। यह स्थिति खेदजनक है। उच्चाधिकारियों द्वारा लगातार समस्त सदस्यों की ई-केवाईसी कराये जाने के निर्देश प्राप्त हु हैं।

उन्होने जनपद के समस्त कार्डधारकों से पुनः अपील की है कि अपने विक्रेता के यहां आज ही अपना आधार कार्ड एवं राशन कार्ड ले जाकर अपने परिवार के समस्त सदस्यों/यूनिटों की ई-केवाईसी पूर्ण करा लें, ताकि भविष्य में आपका राशनकार्ड सुरक्षित रह सके। यदि आप ई-केवाईसी नहीं कराते हैं तो भविष्य में आपको अनुपस्थित मानते हु आपका कार्ड/यूनिट निरस्त की जा सकती है, जिसके फलस्वरूप आप खाद्यान्न प्राप्ति से वंचित रह सकते है। इसलि सभी को ई-केवाईसी करवाना जरूरी है। यदि किसी कारणवश आपके राशन कार्ड में ई-केवाईसी नहीं हो पाती है, तब इस दशा में नजदीकी आधारकार्ड सेंटर से पहले अपना आधार कार्ड अपडेट करा लें, तदोपरांत विक्रेता के यहां जाकर ई-केवाईसी अवश्य करा

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here