Breaking

Your Ads Here

Monday, August 5, 2024

यूपी-बिहार को उमस भरी गर्मी से मिलेगी राहत

 

यूपी-बिहार को उमस भरी गर्मी से मिलेगी राहत, महाराष्ट्र में तेज बारिश का अलर्ट; दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम?



देश के अधिकतर हिस्सों में इस वक्त मॉनसून अलर्ट मोड पर है। पहाड़ी इलाकों सहित कई राज्यों में बारिश से बुरा हाल है। राजस्थान, मध्यप्रदेश में भी भारी बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली के कुछ हिस्सों में कल हल्की बारिश हुई। आज दिल्ली NCR में बादल के साथ तेज बारिश का अनुमान है। कल से तीन दिन के लिए येलो अलर्ट जारी कर दिया है।

बिहार, झारखंड और झारखंड से सटे दक्षिण बंगाल के कुछ हिस्सों में बारिश हो सकती है। बिहार के भागलपुर किशनगंज में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा दरभंगा, मुजफ्फरपुर, गोपालगंज, सारण, सिवान, पटना, नालंदा, वौशाली,  शिवहर, सीतापुर, मधुबनी में तेज हवाओं के साथ मध्यम स्तर की बारिश होने की संभावना है।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here