Breaking

Your Ads Here

Monday, August 26, 2024

शोषित क्रांति दल के कार्यकर्ताओं ने एसपी सिटी ऑफिस का घेराव किया

नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ। ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र के गौतम नगर के मृतक पवन को न्याय दिलाने की मांग को लेकर आज शोषित क्रांति दल के कार्यकर्ताओं व पीड़ित परिवार ने मेरठ महानगर अध्यक्ष वरुण कुमार के नेतृत्व में एसपी सिटी ऑफिस का घेराव किया और घंटो धरना दिया।
इस दौरान कार्यकर्ताओं की SHO दिल्ली गेट विनय कुमार से तीखी नोंक झोंक हुई, मामला बिगड़ता देख मौके पर सीओ सिटी आशुतोष कुमार पहुंचे और सभी को समझा बुझाकर ज्ञापन लिया तथा आश्वासन दिया कि प्रकरण में न्याय उचित कार्रवाई होगी। ज्ञापन में कहा कि पुलिस को पर्याप्त साक्ष्य देने के बाद भी ब्रह्मपुरी पुलिस दो मुख्य लोगों को बचा रही है अर्थात गिरफ्तार नहीं कर रही है, एसपी सिटी से मांग की कि स्वयं संज्ञान लेकर इस मामले के गंभीरता से जांच कराकर आवश्यक विधिक कार्यवाही हो।
घेराव में महानगर उपाध्यक्ष अक्षित शर्मा, वार्ड 43 अध्यक्ष मुकेश प्रधान, हेमंत जाटव, वार्ड 43 पार्षद पति पूर्व पार्षद रंजन शर्मा, नीशू सागर, राहुल गौतम, सागर कुमार, उमेश प्रजापति, सुभाष गुर्जर, मुकेश कश्यप, सनी सिंह, रोहित जाटव, ठाकुर किरण पाल सिंह, रविंद्र प्रेमी, अनिकेत सागर, सूरज प्रकाश, परविंदर भारती, राजपाल, सुनील जाटव आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here