नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। रोटरी क्लब मेरठ के सदस्यों द्वारा आभा मानव मंदिर वरिष्ठ नागरिक सेवा सदन में स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। सबसे पहले एक मिनट का मोन धारण कर व वंदे मातरम गाकर कार्यक्रम की शुरुआत की गई।
अध्यक्ष रोटेरियन नीरज कर्णवाल व सचिव वृंदा गोयल ने उपस्थित क्लब के सभी सदस्यों एवं बुजुर्गों का स्वागत किया एवं स्वतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी। रो० विकास गोयल ने रोटरी क्लब मेरठ के सेवा कार्यों के बारे में बताते हुए प्रत्येक भारतीय के लिए स्वतंत्रता दिवस के महत्व के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि आजादी से पहले देश ने किन मुश्किलों का सामना किया और आजादी के बाद देश ने कितनी प्रगति की है, क्या कारण रहे कि हमें गुलामी में रहना पड़ा। इस अवसर पर क्लब के सभी सदस्यों एवम बुजुर्गों ने मिलकर ध्वजारोहण कार्यक्रम में भाग लिया एवं एक दूसरे को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी।
सतीश गुप्ता ने आजादी के आंदोलन की प्रत्यक्षदर्शी घटना सुनाई। अध्यक्ष नीरज कर्णवाल व रेनू कर्णवाल ने कहा कि देश हित में किया गया कार्य और सेना के बलिदान से बड़ा बलिदान कुछ नही है। वे सैनिक जो अपना जीवन हमारी रक्षा के लिए न्योछावर कर देते हैं, ऐसे हमारे वीर सैनिकों को हम हृदय से नमन करते है।
इस मौके पर सुरेश चंद्र गोविल, आभा गोविल, राजेश अग्रवाल, मनोज सिंघल, संजय शर्मा, मुकेश अरोड़ा, तेजपाल गुप्ता, वीरेंद्र त्यागी, मुकेश जैन, प्रमोद जैन, पंकज कंसल, आलोक बंसल, प्रियंका सिंघल, रेनू कर्णवाल, तारा देवी, उषा रानी, नीलिमा जैन, रेनू कंसल, कुसुम बंसल, ममता त्यागी, लता जैन उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment