नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य काज़ी शादाब ने आज मेरठ हापुड़ लोकसभा क्षेत्र के सांसद अरुण गोविल से सर्किट हाउस में शिष्टाचार मुलाकात की और बुके देकर उनका सम्मान किया l
इस दौरान काजी शादाब ने सांसद से मेरठ हापुड़ लोकसभा क्षेत्र के अल्पसंख्यक बहुल इलाकों में सांसद निधि से विकास कार्य कराए जाने की मांग की, काजी शादाब ने सांसद को बताया कि हापुड़ रोड पर लाखों की संख्या में मुस्लिम आबादी रहती है, लेकिन वहां कोई सरकारी अस्पताल की सुविधा नहीं है, इलाज कराने के लिए लोगों को काफी दूर जाना पड़ता है l कमेला रोड पर निगम की खाली जगह में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बनवाने की उन्होंने मांग की, इसके साथ ही उन्होंने सांसद को अवगत कराया कि हापुड़ रोड पर बैंक की भी कोई ब्रांच नहीं है l सांसद अरुण गोविल ने जल्द से जल्द सभी समस्याओं का समाधान कराए जाने का आश्वासन दिया l इस मौके पर मुस्तकीम सैफी, आसिफ सैफी, दिलदार अहमद, जफर मेहंदी, आकिल खान आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे l
No comments:
Post a Comment