नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। खचाखच भरे जंभेश्वर भवन में श्री कृष्ण व गुरु जांभो का जन्मोत्सव मनाया गया।
आभा व अनुपमा द्वारा संयोजित झांकी में सत्यं शिवम सुन्दरम के भजन पर आद्या ने शास्त्रीय नृत्य किया तथा ईनु कृष्ण व अमय लड्डू गोपाल बने। तीनो को 5-5 सौ रुपए पुरस्कार दिया व प्रशस्ति पत्र मिले। सचिन व सविता विश्नोई के सुपुत्र प्रांजल ने 2 पैडस्टल फैन मन्दिर को दिए।भजन संध्या, माखन मिश्री व उत्तम प्रसाद व्यवस्था कविता बिश्नोई की रही।
ममता बिश्नोई ने सम्मान स्वरूप गुरु की स्व निर्मित पेंटिग अध्यक्ष हरिओम को व रामलला की पेंटिग उपसचिव कविता बिश्नोई को भेंट की। भाव विभोर होकर सबने नर्तन किया।राकेश, संजय, दीपक, निरंजन, संदीप, अनिल, दिनेश, प्रांजल, भावना, अर्चना व राजबाला बिश्नोई आदि उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment