Breaking

Your Ads Here

Friday, August 30, 2024

इंदौर के प्रसिद्ध श्री रणजीत हनुमान मंदिर में होंगे लगभग 7 करोड़ रुपये के विकास कार्य


कार्य योजना तैयार, श्रद्धालुओं के लिए होंगी मंदिर में अनेक सुविधाएं

कलक्टर आशीष सिंह की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न

सपना साहू 
नित्य संदेश, इंदौर। जनपद के प्रसिद्ध श्री रणजीत हनुमान मंदिर में लगभग 7 करोड़ रुपये के विकास कार्य करवाये जायेंगे। इसके लिए विस्तृत कार्य योजना तैयार की गई है। मंदिर में श्रद्धालुओं के लिए अनेक सुविधाएं रहेंगी। मंदिर क्षेत्र का संपूर्ण विकास किया जायेगा। यह जानकारी आज यहां कलेक्टर श्री आशीष सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई बैठक में दी गई।
बैठक में राऊ क्षेत्र के एसडीएम विनोद राठौर, मंदिर के मुख्य पुजारी दीपेश व्यास सहित मंदिर से जुड़े प्रमुख भक्तगण और अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे। बैठक के दौरान मंदिर की वर्तमान स्थिति, व्यवस्थाओं और सुविधाओं के संबंध में चर्चा की गई। बताया गया कि मंदिर में देखा गया है कि विगत कई वर्षों की तुलना में श्रद्धालुओं की संख्या बेहद बढ़ गई है। श्रद्धालुओं को व्यवस्थित रूप से दर्शन कराने की व्यवस्था भी विकसित करने की जरूरत है। समय-समय पर बड़े धार्मिक आयोजन भी होते है। अनेक त्योहार, पर्व आदि भी धूमधाम से मनाये जाते है इनमें भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल होते है। इन सब को देखते हुए मंदिर का संपूर्ण विकास कराया जाना जरूरी है। बताया गया कि जिला प्रशासन द्वारा जन सहयोग से विकास कार्य कराये जाने के लिए विस्तृत कार्ययोजना तैयार की गई है। विकास कार्यों पर लगभग 7 करोड़ रुपये का खर्च अनुमानित है। 
कलक्टर आशीष सिंह ने कहा कि कार्ययोजना पर विस्तारपूर्वक चर्चा के बाद सुझाव लेकर इसे अंतिम रूप दिया जायेगा और जल्द ही कार्य शुरू किये जायेंगे।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here