Breaking

Your Ads Here

Saturday, August 24, 2024

कैंप में 45 मरीज की जांच कर नि:शुल्क दवाई दी

 


रवि गौतम

नित्य संदेश, परिक्षितगढ़। शनिवार को निःशुल्क मेडिकल चेकअप कैम्प का आयोजन डॉक्टर पीके ठाकुर (चर्म रोग विशेषज्ञ) द्वारा भगत सिंह चौक पर किया गया।

शिविर में 45 मरीजों के चर्म रोग जैसे दाद, खाज, खुजली, तिल, मस्से, सफेद दाग, मुँहासे, निशान, झाइयाँ, चेहरे पर निशान, गड्ढे, आँखों के चारों ओर काले निशान, स्किन एलर्जी, नाखूनों के रोग, सोरायसिस, बालों का गिरना या गंजापन जैसी समस्याओं और बीमारियों का उपचार बहुत ही अच्छे तरीके के साथ किया। सभी मरीजों को पर्याप्त समय दिया गया व उनकी सभी समस्याओं का निदान किया। मेडिकल चेकअप कैम्प में इरशाद, अय्यूब ख़ान, विकास गिरी, आमिर व विजय जौहरी आदि का सहयोग रहा।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here