Breaking

Your Ads Here

Thursday, August 22, 2024

24 अगस्त की शाम को चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी के अटल सभागार में होगा कवि सम्मेलन मुशायरे का आयोजन


ताबिश फरीद
नित्य संदेश, मेरठ। चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी के उर्दू विभाग में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया। 
विभाग अध्यक्ष प्रोफेसर असलम जमशेदपुरी ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए कहा 24 अगस्त की शाम 4:00 बजे से 7:00 बजे तक यूनिवर्सिटी के अटल सभागार में साहित्यिक संस्था "वी आर फोर पी आर" और उर्दू विभाग के संयुक्त तत्वाधान में कवि सम्मेलन मुशायरा का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें देश के प्रसिद्ध कवि गण कविता पाठ करेंगे। उन्होंने कहा हम हमेशा साहित्य को बढ़ावा देने का कार्य करते आ रहे हैं, साहित्य दिलों को जोड़ता है। आपसी भाईचारा बढ़ता है और एक साथ मिलकर देश को आगे बढ़ाने में अहम किरदार अदा करता है। उन्होंने सभी से मुशायरा में शामिल होने की अपील की।
संस्था "वी आर फोर पी आर" के सचिव डॉक्टर ताबिश फरीद ने कहा, कार्यक्रम में मशहूर शायर पॉपुलर मेरठी, हिमांशी बाबरा, ख्वाजा तारिक उस्मानी, उमर उदास, प्रिया सिंह, सैफी शफीक, अनिल शर्मा "तन्हा" आदि प्रमुख शायर उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शोभित यूनिवर्सिटी के कुलपति कुंवर शेखर विजेंद्र रहेंगे। इस अवसर पर प्रोफेसर आसिफ अली, डॉ शादाब अलीम, डॉक्टर इरशाद सियानवी, डॉ अलका वशिष्ठ, सईद सहारनपुरी, मो शमशाद आदि मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here