नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। श्री जहारवीर गोगा चौहान की स्मृति में आयोजित किए जाने वाला छड़ियों का मेला 20 अगस्त को सांय : 6:30 बजे भैंसाली मैदान सदर में आयोजित किया जाएगा।
यह जानकारी श्री जहारवीर गोगा चौहान मेला समिति के संयोजक रविंद्र कुमार वेद एवं अध्यक्ष राजू पेंटर के द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के द्वारा की गई। उन्होंने जानकारी दी कि सैकड़ो वर्षों से मनाया जाने वाला परंपरागत छड़ियों का मेला इस वर्ष भी बड़ी ही धूमधाम से भैंसाली मैदान में 20 अगस्त को आयोजित किया जा रहा है। मेले में विभिन्न भगत गणों के द्वारा आकर्षक एवं भव्य छड़ियां लाई जा रही हैं। रात्रि 8.00 बजे से जागरण के माध्यम से श्री जहारवीर गोगा चौहान इसके लिए दिल्ली, हरियाणा, मध्य प्रदेश की जागरण मंडलीय मेरठ आ रही है।
वरिष्ठ ट्रेड यूनियन नेता एवं मेला समिति के मुख्य संरक्षक विनोद कुमार बेचैन ने सभी नगरवासियों से अनुरोध किया कि सभी श्रद्धालु भारी संख्या में मेला स्थल पर पहुंचकर मेले की शोभा बढ़ाएं।
No comments:
Post a Comment