अनम शेरवानी
नित्य संदेश, मेरठ। स्वामी विवेकानन्द सुभारती
विश्वविद्यालय में 15 अगस्त के दिन को प्रार्थना एवं संकल्प दिवस
के रूप में मनाया गया। विश्वविद्यालय परिसर स्थित सरदार पटेल पार्क में कुलपति
मेजर जनरल डॉ. जी.के. थपलियाल एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. शल्या राज ने
संयुक्त रूप से ध्वजारोहण किया। इस दौरान सामूहिक राष्ट्रगान हुआ।
कुलपति मेजर
जनरल डॉ. जी.के. थपलियाल ने अपने संबोधन में कहा कि 15 अगस्त के दिन
ध्वज फहराना प्रत्येक भारतीय का कर्तव्य है, परन्तु इस दिन
को हमें प्रार्थना एवं संकल्प दिवस के रूप में मनाना चाहिए। उन्होंने कहा कि
सुभारती समूह की विचारधारा है कि विभाजन की त्रासदी में शहीद हुए लाखों बेगुनाहों
की आत्मा की शान्ति के लिए प्रार्थना करते हुए इस दिन भारत को पुनः अखण्ड भारत
बनाने का संकल्प लेना चाहिए। साथ ही उन वीर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को भी
याद करने का मौका है, जिन्होंने अपना जीवन देकर आजादी दिलाई।
मुख्य
कार्यकारी अधिकारी डॉ. शल्या राज ने कहा कि सुभारती समूह स्वतंत्रता दिवस के
कार्यक्रम को इतिहास की सच्चाई के साथ मना रहा है, यह हमारे
महापुरुषों के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि है। उन्होंने कहा कि युवा हमारे देश का
उज्ज्वल भविष्य है और युवाओं को चाहिए कि नव भारत निर्माण में अपनी रचनात्मक
विचारधारा को साझा करें। उन्होंने कहा कि शहीद हमारे प्रेरणा स्त्रोत है और शहीदों
के बलिदान को सुभारती विश्वविद्यालय नमन करते हुए 15 अगस्त को
प्रार्थना एवं संकल्प दिवस के रूप में मनाता आ रहा है। उन्होंने इस अवसर पर भारत
को अखंड बनाने की सभी को संकल्प शपथ भी दिलाई।
प्रतिकुलपति डॉ. हिमांशु ऐरन ने इस मौके पर सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। मंच का संचालन बीएजेएमसी द्वितीय वर्ष की छात्रा वर्षा राज और गरिमा पांडेय द्वारा किया गया। बीएजेएमसी की छात्राओं द्वारा वंदेमातरम की प्रस्तुति से कार्यक्रम का समापन हुआ। इस अवसर पर कुलसचिव एम. याक़ूब, कार्यक्रम के मुख्य समन्वयक डॉ. एससी थलेडी, डॉ. प्रदीप भारती गुप्ता, डॉ. निखिल श्रीवास्तव, सैयद ज़फर हुसैन सहित विश्वविद्यालय के सभी कॉलेज एवं विभागों के प्राचार्य, डीन एवं फैकल्टी मेंबर, एनएसएस के स्वयंसेवक, एनसीसी यूनिट के कैडेट सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment