नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। समाजवादी पार्टी के नेशनल जनरल सेक्रेटरी किशन सिंह
जाटव ने अत बन्दे फिल्म प्रोडक्शन को एक लाख रुपए का चेक देकर वित्तीय योगदान दिया
है। गौरतलब है कि बहुत जल्द ही मेरठ जिले के अत बन्दे फिल्म प्रोडक्शन हाउस अपनी पंजाबी
एल्बम टीवी चैनल्स पर रिलीज़ करने जा रहे हैं।
इसी अवसर पर समाजवादी पार्टी के जनरल सेक्रेटरी किशन सिंह
जाटव ने अत बन्दे फिल्म प्रोडक्शन हाउस को एक लाख रुपए की धनराशि प्रोत्साहन के रूप
में दी, जिससे इन युवाओं को उनके विकास के मार्ग में थोड़ा बहुत आर्थिक रूप से लाभ
हो जाए। बातचीत के दौरान किशन सिंह जाटव ने बताया कि यह धनराशि शहर के युवा टीम को
इसलिए दी गई है, क्योंकि ये युवा अपना कार्यक्रम टीवी चैनल्स, 9xm, zoom TV, E24 आल
इंडिया रेडियो इत्यादि पर प्रसारित कर रहे है, जिससे मेरठ शहर व उत्तर प्रदेश का नाम
भी रोशन होगा व अन्य कलाकार भी प्रोत्साहित होंगे, भविष्य में भी वह शहर कि समस्त जनता
के साथ हमेशा खड़े रहेंगे।

No comments:
Post a Comment