तरुण आहुजा
नित्य संदेश, मेरठ। बसंत पंचमी नजदीक है, जगह जगह पतंगों से बाजार सज चुके है, लेकिन साथ ही एक खतरा भी नजर आ रहा है! चाइनीज मांझा जो पशु पक्षियों के लिए ही नहीं, आमजन के लिए भी खतरा है! मांझे से कई लोग घायल हो चुके है!
अब सवाल ये है शहर में जब मांझा बिक नहीं रहा तो हादसे कैसे हो रहे है! पशु पक्षी घायल कैसे हो रहे है! सोच का विषय ये है कि अगर पुलिस चाहे तो किसी मंदिर के आगे से चप्पल न चोरी हो फिर मांझा विक्रेता पुलिस पकड़ से दूर कैसे है! चाइनीज मांझे की बिक्री रोक पाना पुलिस के लिए एक चुनौती है! बसंत पंचमी के त्यौहार 23 तारीख का है ! जिसमें अब सिर्फ दो ही दिन बाकी है। जानकारी में पता चला है चाइनीज मांझे की बिक्री खुलेआम तो नहीं लेकिन गुपचुप रूप से बिक रहा है!
शास्त्री नगर के सेक्टर 11 में पीपलेश्वर मंदिर के पास कुछ लोगों ने बताया कि यहां दो दुकानों पर चाइनीज मांझे की बिक्री की जा रही है! दुकानदार का मांझे के साथ वीडियो भी वायरल हो रहा है लेकिन पुलिस द्वारा उसपर कोई कार्यवाही नहीं की गई ओर दुकान पर जाकर मात्र दिखावे की खानापूर्ति कर दी!
No comments:
Post a Comment