नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। सरस्वती संस्कार केंद्र लोहिया नगर काशीराम आवासीय योजना पर विद्यालय के भैया-बहनों के लिए ड्रेस वितरण एवं जुराब वितरण का कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ कविनोद अग्रवाल (प्रधान सरस्वती शिशु मंदिर शिक्षा समिति) ने की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉक्टर प्रियांक गर्ग नेत्र विशेषज्ञ न्यूटीमा हॉस्पिटल रहें, जिन्होंने विद्यालय के नन्हे मुन्ने बच्चों को ट्रैक सूट वितरित किए। विशिष्ट अतिथि अरविंद गोयल एवं उमेश कुमार भारत विकास परिषद संस्कार केंद्र शाखा ने जुराब का वितरण किया। प्रमोद रस्तोगी द्वारा विद्यालय को कारपेट भेंट किए गए। कार्यक्रम का संचालन हरिओम शर्मा द्वारा किया गया। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के अध्यक्ष प्रवीण कुमार गुप्ता द्वारा सभी का धन्यवाद दिया गया। कार्यक्रम में विद्यालय की उपाध्यक्ष रश्मि सोम, मनीषा राणा, नीता गोयल, राकेश कुमार गुप्ता प्रबंधक, सरस्वती शिशु मंदिर शिक्षा समिति के विद्यालय के प्रभारी अनिल अग्रवाल एवं कृष्णपाल सिंह, अजय कुमार, प्रदीप भड़ाना, नीरज एवं प्रमोद अरोड़ा उपस्थित रहे. उपस्थित सभी ने विद्यालय की प्रधानाचार्या पिंकी सिंह, विश्वास राणा एवं समस्त स्टाफ को अति उत्तम व्यवस्था के लिए धन्यवाद प्रेषित किया।

No comments:
Post a Comment