Tuesday, January 13, 2026

शंकाओं का समाधान करेगा चेक मीटर, ताकि न रहे कोई संदेह

 


नित्य संदेश ब्यूरो

मेरठ। ऊर्जा के क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव लाने के उद्देश्य से सभी उपभोक्ताओं के घरों में लगाए जा रहे स्मार्ट मीटर को लेकर आपके मन में तनिक भी संदेह है, तो चेक मीटर आपके सभी शंकाओं का समाधान है। चेक मीटर के जरिए आप अपनी बिजली उपयोग का मिलान स्मार्ट मीटर के साथ कर सकते हैं। जिससे आपको यह पता चल जाएगा कि दोनों ही मीटर के यूनिट में कोई अंतर नहीं है। आपकी संतुष्टि के बाद विभागीय टीम पुराने मीटर को हटाकर स्मार्ट मीटर लगा रहने देगी।


पीवीवीएनएल के पीआरओ ने बताया कि चेक मीटर की सुविधा स्मार्ट मीटर को लेकर उपभोक्ताओं के मन में चल रहे शंकाओं के दूर करने के लिए दी गई है। यह उपभोक्ताओं की मांग पर स्मार्ट मीटर इंस्टॉल करने वाली टीम बिजली उपभोक्ताओं के पुराने मीटर के साथ स्मार्ट मीटर इंस्टॉल करती है। ताकि, उपभोक्ता के मन में कोई संदेह न रह जाए। यह चेक मीटर मोहल्ले या सोसायटी में किसी एक या दो उपभोक्ता के घर पर ही लगाया जाएगा। क्योंकि, इसका उद्देश्य सिर्फ शंकाओं का समाधान करना है। बतादे कि बिजली उपभोक्ताओं के मन में चल रहे शंकाओं के समाधान के लिए चेक मीटर लगाए जाते हैं। इस प्रक्रिया में उपभोक्ता के घर पर पुराने मीटर के बगल में स्मार्ट मीटर इंस्टॉल कर दोनों ही मीटर को एक-दूसरे के साथ कनेक्ट कर दिया जाता है।


इंस्टॉलेशन के समय पुराने मीटर में कुल उपयोग की गई बिजली यूनिट दिखाई देगी, वहीं स्मार्ट मीटर में यह शून्य होगा। जैसे पुराने मीटर में कुल यूनिट 200 और स्मार्ट मीटर में यह शून्य होगा। दूसरे दिन पुराने मीटर में कुल खपत यूनिट 210 है तो स्मार्ट मीटर में यह 10 यूनिट दिखाई देगा। अर्थात उपभोक्ता ने एक दिन में 10 यूनिट बिजली का उपयोग किया है। 

No comments:

Post a Comment