नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। कनोहर लाल स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय में रोड सेफ्टी क्लब की ओर से प्राचार्या प्रोफेसर किरण प्रदीप के संरक्षण में रोड सेफ्टी क्लब की वॉलिंटियर्स छात्राओं एवं महाविद्यालय की अन्य छात्राओं ने महाविद्यालय परिसर एवं आसपास के स्थान पर जाकर जनमानस को सड़क सुरक्षा के नियमों से अवगत कराया, साथ ही उन्होंने हेलमेट एवं ड्राइविंग लाइसेंस की चेकिंग भी की। लोगों को हेलमेट के प्रयोग हेतु जागरूक किया।
छात्राओं ने हेलमेट न पहनने के दुष्प्रभाव के विषय में भी बताया। इसके अतिरिक्त छात्राओं ने ड्राइविंग लाइसेंस न होने की दशा में होने वाली परेशानियों एवं ड्राइविंग लाइसेंस पास रखने के लाभ के विषय में भी लोगों को जागरूक किया। कार्यक्रम का उद्देश्य जनमानस को हेलमेट एवं ड्राइविंग लाइसेंस के प्रति जागरूक करना था। इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोफेसर किरण प्रदीप स्वयं उपस्थित थी तथा साथ ही रोड सेफ्टी क्लब की सदस्य शिक्षिकाएं गरिमा, अंजू एवं छात्राएं उपस्थित रहीं।

No comments:
Post a Comment