नित्य संदेश ब्यूरो
नोएडा। एमएसएमई के विकास और ई-कॉमर्स निर्यात में उत्तर प्रदेश की अग्रणी स्थिति को मजबूत करने की दिशा में अहम कदम उठाते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने वॉलमार्ट वृद्धि के साथ समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किया है।
राज्य सरकार ने अपने निर्यात प्रोत्साहन ब्यूरो, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम और निर्यात प्रोत्साहन विभाग, उत्तर प्रदेश सरकार के माध्यम से भारत में वॉलमार्ट के क्रियान्वयन सहयोगी ‘आइडियाज टू इम्पैक्ट’ फाउंडेशन के साथ पिछले हफ्ते इस एमओयू पर हस्ताक्षर किया। भारत सरकार के ‘लोकल से ग्लोबल’ मिशन के तहत किए गए इस गठजोड़ को इस तरह से डिजाइन किया गया है, जिसमें उत्तर प्रदेश के एमएसएमई को निशुल्क प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। इससे उन्हें विकास करने, अपने प्रोडक्ट्स को बढ़ाने, डिजिटल होने और ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर सक्रिय होने में मदद मिलेगी। यहां उन्हें अपने उत्पादों को प्रदर्शित करने और राष्ट्रीय एवं वैश्विक सप्लाई चेन का हिस्सा बनने का अवसर मिलेगा। इस साझेदारी के माध्यम से उत्तर प्रदेश में एमएसएमई को फ्लिपकार्ट एवं वॉलमार्ट मार्केटप्लेस पर ऑनबोर्ड करने के लिए मदद प्रदान की जाएगी।
वॉलमार्ट इंटरनेशनल के सप्लायर डेवलपमेंट, सोर्सिंग के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट जेसन फ्रेमस्टैड ने कहा उत्तर प्रदेश भारत के कुछ सबसे डायनामिक और एंटरप्रेन्योरियल एमएसएमई का हब है। यहां न सिर्फ राज्य में विकास में योगदान देने की, बल्कि राष्ट्रीय एवं वैश्विक सप्लाई चेन को ताकत देने की भी हमारे लिए व्यापक संभावनाएं हैं। वॉलमार्ट वृद्धि के जरिये हम उत्तर प्रदेश सरकार के साथ साझेदारी करते हुए स्थानीय कारोबारियों को विश्वस्तरीय प्रशिक्षण एवं समर्थन प्रदान करने के लिए उत्साहित हैं। इससे उन्हें अपनी क्षमताओं को मज़बूत करने, डिजिटल टूल्स को अपनाने और बाजार में नए अवसर बनाने में मदद मिलेगी।
उत्तर प्रदेश सरकार के एमएसएमई और निर्यात प्रोत्साहन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव आलोक कुमार (आईएएस) ने कहा, एमएसएमई उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ हैं, जो पूरे राज्य में रोजगार, इनोवेशन और समावेशी विकास को बढ़ावा देते हैं। उद्यमियों के एक मजबूत आधार, समृद्ध मैन्युफैक्चरिंग और हैंडीक्राफ्ट क्लस्टर के साथ उत्तर प्रदेश ई-कॉमर्स के प्रमुख एक्सपोर्ट हब के रूप में उभरने की दृष्टि से मजबूत स्थिति में है। उत्तर प्रदेश निर्यात प्रोत्साहन नीति 2025-30 के माध्यम से इस विजन को सक्रियता से आगे बढ़ाया जा रहा है। इस नीति में ई-कॉमर्स निर्यात पर जोर दिया गया है। ई-कॉमर्स ऑनबोर्डिंग असिस्टेंस स्कीम के तहत राज्य सरकार निर्यातकों को अंतरराष्ट्रीय प्लेटफॉर्म पर पहले साल की लिस्टिंग में सहायता करने, एंट्री बैरियर को कम करने और एमएसएमई को वैश्विक डिजिटल बाजारों में तेजी से जोड़ने के लिए 75 प्रतिशत का वनटाइम इन्सेंटिव देती है, जिसकी सीमा 3 लाख रुपये तक है। वॉलमार्ट वृद्धि के साथ यह साझेदारी आज के तेजी से बदलते बाजार में हमारे व्यवसायों को सफल होने के लिए जरूरी कौशल, डिजिटल टूल और बाजार तक पहुंच प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
वॉलमार्ट क्रॉस-बॉर्डर ट्रेड के ग्रुप डायरेक्टर अशिन मैथ्यू ने कहा वॉलमार्ट मार्केटप्लेस भारत के एमएसएमई इकोसिस्टम के लिए नए रास्ते खोलने के लिए समर्पित है। इससे स्थानीय कारोबारियों को अपनी क्षमताओं को मजबूत करने, परिचालन बढ़ाने और वैश्विक ग्राहकों से जुड़ने में मदद मिलेगी। उद्यमियों को सशक्त बनाकर हम इनोवेशन को बढ़ावा दे रहे हैं, सप्लाई चेन को आसान बना रहे हैं और इंटरनेशनल मार्केट तक पहुंच बढ़ा रहे हैं।
वॉलमार्ट वृद्धि राज्य में जमीनी स्तर पर एमएसएमई को सशक्त बनाने की अपनी पहल को आगे बढ़ा रही है। इसी दिशा में हाल ही में मऊ जिले में एमएसएमई कनेक्ट इवेंट और मुरादाबाद में एक फोकस्ड वर्कशॉप आयोजित की गई। इन इवेंट्स में उद्यमियों, सरकारी प्रतिनिधियों और इंडस्ट्री पार्टनर्स को एक मंच पर लाया गया ताकि अवसरों को साझा किया जा सके और एमएसएमई के डिजिटल और ऑपरेशनल स्किल्स को मजबूत किया जा सके।
राज्य में जिन उद्यमियों ने वॉलमार्ट वृद्धि से ट्रेनिंग ली है, उन्हें अच्छे नतीजे मिल रहे हैं। उदाहरण के लिए, रेणुका मिश्रा के नेतृत्व वाली रेनहोम्ज ने पर्सनलाइज्ड मेंटरशिप से पैकेजिंग, प्राइसिंग और प्रोडक्ट की तैयारी में सुधार किया। इसके माध्यम से उन्होंने 150 से ज्यादा महिला कारीगरों को सशक्त बनाया और राजस्व में 200 प्रतिशत की वृद्धि हासिल की। प्रतीक एंटरप्राइजेज के फाउंडर संजय कुमार ने डिजिटल क्षमताओं को मजबूत करके अपने सेफ्टी नेट के बिजनेस को बढ़ाया। इससे उनकी ऑनलाइन डिमांड व फ्लिपकार्ट पर मौजूदगी बढ़ी और उनकी मासिक आय 50,000 रुपये बढ़कर 10 लाख रुपये तक पहुंच गई। साथ ही उन्होंने एक बड़ी टीम भी बना ली है।
2019 में लॉन्च किया गया वॉलमार्ट वृद्धि प्रोग्राम एमएसएमई को आधुनिक बनने, आगे बढ़ने और नए बाजारों तक पहुंचने में मदद करने के लिए समर्पित है। यह प्रोग्राम वॉलमार्ट की ग्लोबल सप्लाई चेन विशेषज्ञता को फ्लिपकार्ट की ई-कॉमर्स पहुंच के साथ जोड़ता है और मुफ्त ट्रेनिंग, मेंटरिंग और बिजनेस सलाह देता है।
No comments:
Post a Comment