Wednesday, January 14, 2026

कृषक इण्टर कालिज के पुरातन छात्र शगुन गौतम ने लहराया परचम



नित्य संदेश ब्यूरो 
मवाना। कृषक इण्टर कालिज, मवाना के सत्र 2024-25 के पुरातन छात्र शगुन गौतम ने सीएस परीक्षा उच्च स्कोर के साथ पास कर परचम लहरा दिया। शगुन गौतम की इस उपलब्धि पर आज विद्यालय में भव्य सम्मान समारोह का आयोजन कर उसको सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के राज्यपाल द्वारा पुरस्कृत प्रधानाचार्य देवेन्द्र कुमार ने व संचालन राजेश कुमार ने किया। सर्वप्रथम शगुन गौतम को प्रशस्ति पत्र व प्रतीक चिन्ह प्रदान कर व पटका पहनाकर प्रधानाचार्य देवेन्द्र कुमार ने सम्मानित किया। प्रधानाचार्य देवेन्द्र कुमार ने अपने सम्बोधन में कहा कि शगुन गौतम ने विद्यालय में प्राप्त शिक्षा को सही अर्थ में सार्थक कर जो उपलब्धि हासिल की है वह प्रशंसनीय है। शगुन गौतम की उपलब्धि इस बात का प्रमाण है कि हमारे विद्यालय का शैक्षिक स्तर किसी भी मायने में कम नहीं है। ऐसे मेधावी छात्र से अन्य छात्र छात्राओं को भी प्रेरणा लेनी चाहिए। सीएस फाउण्डेशन जैसी कठिन परीक्षा को उच्च स्कोर के साथ पास कर इस छात्र ने अपने माता-पिता, गुरूजनों, विद्यालय व क्षेत्र का नाम रोशन किया है जो कि हम सभी के लिए अत्यन्त हर्ष का विषय है। इस होनहार छात्र को सम्मानित कर मैं स्वयं को गौरवान्वित महसूस कर रहा हूँ एवं इसके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूँ।

शगुन गौतम ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता के समर्पण व विद्यालय के प्रधानाचार्य देवेन्द्र कुमार के सकारात्मक मार्गदर्शन को देते हुए कहा कि प्रधानाचार्य जी के सकारात्मक मार्गदर्शन एवं पूर्ण एकाग्रता के साथ अध्य्यन करने फलस्वरूप मुझे सफलता प्राप्त हुई। इस अवसर पर संजीव कुमार, अमित गुप्ता, राजेश कुमार, डॉक्टर ब्रिजेश पाल, सत्येन्द्र कुमार, नाहर सिह आदि उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment