नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। श०मं०पा० राजकीय पीजी कॉलेज के एनसीसी कैडेट्स ने डीजी एनसीसी के निर्देश के क्रम में महाविद्यालय प्राचार्य डा. अंजू सिंह एवं 22 यूपी गर्ल्स बटालियन के कमान अधिकारी कर्नल होपेन्दर ठाकुर के संरक्षण तथा कैप्टन डा० लता कुमार के नेतृत्व में भारतीय थल सेवा दिवस के अवसर पर विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर एक परिचर्चा का आयोजन किया गया, जिसमें कैडेट ने भारतीय थल सेवा दिवस पर अपने विचार प्रस्तुत किए। कैडेट मानविका ने भारतीय थल सेवा दिवस को मनाए जाने के कारणों एवं इतिहास पर विस्तृत जानकारी प्रदान की। कैडेट अंशु ने देशभक्ति कविताओं का वाचन भी किया कैडेट ख़ुशी ने देशभक्ति गीत प्रस्तुत किए। इस अवसर पर कैडेट्स द्वारा भारतीय थल सेना के शौर्य को प्रदर्शित करते हुए पोस्टर का निर्माण भी किया । जिसमें सर्वश्रेष्ठ पोस्टर के लिए लांस कारपोरल तनुषा को विजेता घोषित किया गया।
एनसीसी अधिकारी कैप्टन लता कुमार ने कैडेट्स को भारतीय थल सेवा के इतिहास से परिचित कराया और आज के दिवस को गर्व और सम्मान के साथ स्मरण करने के लिए प्रेरित किया। महाविद्यालय प्राचार्य प्रोफेसर अंजू सिंह ने एनसीसी कैडेट को थल सेवा दिवस के उपलक्ष में बधाई दी और कैडेट को राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान देने के लिए प्रेरित किया । कार्यक्रम में 30 कैडेट उपस्थित रहे।

No comments:
Post a Comment