इकराम चौधरी
नित्य संदेश, किठौर। क्षेत्र के राधना इनायतपुर गांव में बंगले वालो में तय्यब अली के लड़के मौ॰ तलहा (मास्टर जी अब्दुल आहद के छोटे भाई) का भारतीय सेना में नर्सिंग असिस्टेंट के पद पर स्थायी चयन हो गया।
गांव राधना इनायतपुर के लिए यह अत्यंत हर्ष और गर्व का विषय है कि गांव से पहली बार भारतीय सेना में स्थायी रूप से चयन हुआ है। यह उपलब्धि न केवल चयनित मौ॰ तलहा के लिए, बल्कि पूरे गांव के लिए सम्मान और प्रेरणा का स्रोत है। यह सफलता कठोर परिश्रम, अनुशासन, लगन और देशभक्ति की भावना का परिणाम है। भारतीय सेना में चयन होना हर नागरिक का सपना होता है और गांव के बेटे ने इस सपने को साकार कर यह सिद्ध कर दिया कि गांव का युवा भी किसी से कम नहीं है। यह उपलब्धि आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणादायक उदाहरण बनेगी।
गांव के सभी बुजुर्गों, युवाओं और बच्चों की ओर से चयनित सैनिक को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। यह सफलता गांव के हर उस युवा के लिए संदेश है जो मेहनत और सच्ची लगन के साथ अपने लक्ष्य की ओर बढ़ता है। आज आवश्यकता है कि हम सभी मिलकर ऐसे युवाओं का मनोबल बढ़ाएं और उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करें।
No comments:
Post a Comment